राजधानी के सभी वार्डों में पिछले दो वर्ष में दो बार पांच-पांच बोरिंग लगाने के बाद अब नगर विकास एवं आवास विभाग से 10 और पंप लगाने की तैयारी है।
ये मशीन जमीन से खींचे गए पानी को सीधा घरों तक पहुंचा देगी, यानी पानी की टंकी की भी अब जरूरत नहीं होगी।