अबतक बैंक फेल हुए ट्रांजैक्शंस को भी फ्री ट्रांजैक्शंस में गिन लेते थे, इससे ग्राहक का 1 फ्री मौका चला जाता था
जो भी ट्रांजैक्शन तकनीकी कारणों, किसी कारण से बैंक द्वारा ट्रांजैक्शंस करने से मना करने, एटीएम में नकदी न होने, इनवैलिड पिन, वैलिडेशन इत्यादि को वैलिड एटीएम ट्रांजैक्शंस के रूप में नहीं गिना जाएगा।