NewsDekho.in
image
इस स्कूल में छात्रों से फीस की जगह लिया जाता है प्लास्टिक कचरा

इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों फीस नहीं बल्कि उनसे प्लास्टिक कचरा लिया जाता है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को हर हफ्ते प्लास्टिक की 25 चीजें लाकर जमा करनी होती हैं।

प्लास्टिक कचरे को रीसाइकलिंग यूनिट्स में भेजता है जहां ईको फ्रेंडली ईंटे बनाई जाती हैं और इन ईटों को स्कूल कैंपस की बिल्डिंग बनाने में प्रयोग किया जा रहा है।

Fixed Links for NewsDekho.in
Website Access